सीतामढ़ी.सीतामढ़ी सरेह में घास काटने गई नाबालिग के साथ बलात्कार की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया है। इस घटना को लेकर पीड़िता की मां ने नानपुर थाना प्रभारी पर एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है। यह पूरा मामला जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। जहां रेप पीड़िता की मां ने पहले अपने नजदीकी थाने में इस मामले में शिकायत करने गई, लेकिन वहां इसकी शिकायत नहीं सुनी गई। जिसके बाद अब इसने जिले के पुलिस कप्तान यानि एसपी सीतामढ़ी से मिलकर अपनी पुत्री के साथ बलात्कार किये जाने की शिकायत किया है।