पटना.पटना के पालीगंज उत्पाद थाने की हाजत में शराब पार्टी करते पांच कैदी और दो सिपाही को गिरफ्तार किया गया है. पालीगंज में मद्यनिषेध एवं उत्पाद थाने के हाजत में बंद किये गये कैदी शराब पार्टी कर रहे थे इसी बीच किसी ने चुपके से मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हाजत में दारू पार्टी का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के आलाधिकारियों के होश उड़ गये. आनन फानन में कार्रवाई का फरमान जारी हुआ. जब पार्टी चल रही थी उसी समय किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
पुलिस के आलाधिकारियों ने वीडियो देखा तो पटना के एसएसपी को कार्रवाई करने को कहा. इसके बाद एसएसपी ने पालीगंज के एएसपी अवधेश दीक्षित को तत्काल उत्पाद विभाग के थाने में जाने को कहा. एएसपी ने पुलिस बल के साथ उत्पाद थाने को घेरा और छापेमारी की. पुलिस की टीम ने देखा कि हाजत में बंद पांच कैदी शराब पार्टी कर रहे हैं और ड्यूटी पर तैनात दो सिपाही उन्हें पीने औऱ खाने का बंदोबस्त कर रहे हैं.