पटना.राज्य में कृषि विभाग के रिक्त 15 हजार पदों पर बहाली होगी।कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि मार्च 2023 तक बहाली कर ली जाएगी। रिक्त पदों की सूचना बीपीएससी और क्लर्क ए उससे नीचे के पदों की जानकारी एसएससी को दे दी गई है।जनवरी से लेकर फरवरी तक एग्जाम कंडक्ट करा लिए जाएंगे और विभाग को मैनपावर सौंप देगा।
मंत्री के मुताबिक़ राज्य सरकार नौकरी के साथ-साथ लोगों को रोजगार देने की तैयारी भी कर रही है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कृषि विभाग की हजारों एकड़ जमीन बेकार पड़ी है। इन जमीनों को प्राइवेट एजेंसियों को लीज पर देने की तैयारी चल रही है। एजेंसियां इन जमीनों पर गेहूं, मकई, धान, सरसों आदि के बीज तैयार करेंगे। साथ ही यहां सब्जी और फलों के पौधे भी लगाए जा सकेंगे।