नई दिल्ली.श्रद्धा वाकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का गुरुवार को दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट कराया गया. नार्को टेस्ट में आफताब से करीब 30 से अधिक सवाल किए गए.जानकारी के अनुसार आफताब ने नार्को टेस्ट में यह भी बताया कि उसने हत्या के बाद श्रद्धा के कपड़े और मोबाइल को कहां पर फेंका है. करीब दो घंटे चले इस टेस्ट के बाद फोरेंसिक टीम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है.आफताब का करीब 2 घंटे तक चला नार्को टेस्ट 11:45 बजे तक खत्म हो गया था, जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया और मनोवैज्ञानिक थेरेपी दी गई.