नई दिल्ली.रवीश कुमार ने एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया है.रवीश कुमार ने अपने इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर लिखा,”माननीय जनता, मेरे होने में आप सभी शामिल हैं। आपका प्यार ही मेरी दौलत है। आप दर्शकों से एकतरफ़ा और लंबा संवाद किया है। अपने यू- ट्यूब चैनल पर। यही मेरा नया पता है। सभी को गोदी मीडिया की ग़ुलामी से लड़ना है। आपका, रवीश कुमार।” इसके साथ उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का लिंक डाला हुआ है। बता दें कि रवीश कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने बताया है कि उन्होंने एनडीटीवी से इस्तीफ़ा दे दिया है। जिसमें उन्होंने अपनी बातें कहीं है।