गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, बरवाडी के दीवार पर नक्सलियों ने 18वीं वर्षगांठ व 19वीं स्थापना दिवस को लेकर पोस्टर चस्पाया किया है.पोस्टर में नक्सलियों ने लिखा है कि स्थापना दिवस के अवसर पर भारी से भारी संख्या में नवयुवक-नव युवतियोंज भर्ती हो, पीएलजीए स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी फॉर संयुक्त मोर्चा की गांव-गांव में निर्माण करें उसे मजबूती प्रदान करें.
गरीबी अमीरी की लड़ाई में आम जनता कूद पड़े, देश में बढ़ रहे बेरोजगारी, भुखमरी व महंगाई पूंजीपतियों को छूट जीएसटी में लूट के खिलाफ आम जनता गरज उठे, पीएलजीए के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी फौज संयुक्त हो.