नई दिल्ली.JNU कैंपस में दीवारों पर लाल रंग से लिखा गया है. ‘ब्राह्मण भारत छोड़ो’, वहीं बनिया समाज के खिलाफ भी दीवार पर संदेश लिखे गए. JNU की दीवार पर लिखा गया कि ‘यहां खून होगा’. इस सबके लिए ABVP ने लेफ्ट विंग को जिम्मेदार ठहराया है.इसके फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं. यूनिवर्सिटी के छात्रों ने दावा किया कि ब्राह्मण और बनिया समुदाय के खिलाफ नारों के साथ स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज-द्वितीय की इमारत में तोड़फोड़ की गई.
वहीं JNU के VC ने कहा है कि ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं.