नई दिल्ली.नीलांचल एक्सप्रेस में कोने की सीट पर बैठे एक यात्री की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक के काम में इस्तेमाल की जा रही लोहे की रॉड खिड़की को नुकसान पहुंचाकर ट्रेन में घुस गई और उसकी गर्दन में लग गई। ट्रेन को अलीगढ़ जंक्शन पर रोक कर शव GRP को सौंप दिया गया। जांच जारी है.मृतक यात्री सुल्तानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं सूचना पर आरपीएफ,सीआरपीएफ और रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी करने में जुट गए और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा गया है.