नई दिल्ली.भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण सिंह और पतंजलि योगपीठ के बीच रार बढ़ती जा रही है. बीते दिनों कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह ने पतंजलि उत्पादों पर सवाल उठाया था. इस पर पतंजलि के निदेशक बालकृष्ण ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी. फिर सांसद को लीगल नोटिस भेजकर तीन दिनों में मॉफी मांगने को कहा है.लीगल नोटिस मिलने से खफा सांसद ने विश्नोहरपुर स्थित अपने आवास पर पंतजलि योगपीठ के संस्थापक बाबा रामेदव पर गंभीर आरोप लगाए और चुनौती दी कि अब पूरे देश में आंदोलन होगा.