UP.मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले शरजील रजा को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने दोनों की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. दरअसल, माफिया घोषित किए गए बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज है. जिसको लेकर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. आज मामले की सुनवाई करते हुए दोनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रयागराज जिला कोर्ट में पेश किया गया. दोनों की तरफ से कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल नहीं की गई थी.उधर, मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी. इस मामले की अगली सुनवाई अब 15 दिसंबर को होगी. अब्बास अंसारी इन दिनों यूपी की चित्रकूट और सरजील रजा प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. दोनों को मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया है. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने दोनों की गिरफ्तारी की थी.