Balajee News | balajeenews.com | बालाजी न्यूज
  • होम
  • बिहार
  • झारखंड
  • उत्तर प्रदेश
  • भारतवर्ष
  • विश्व
  • मनोरंजन
  • धर्म
  • शिक्षा
  • राजनीति
No Result
View All Result
  • होम
  • बिहार
  • झारखंड
  • उत्तर प्रदेश
  • भारतवर्ष
  • विश्व
  • मनोरंजन
  • धर्म
  • शिक्षा
  • राजनीति
No Result
View All Result
Balajee News | balajeenews.com | बालाजी न्यूज
BALAJEE NEWS
No Result
View All Result

सभी राज्य अपने समस्‍त जिलों में मूल्य निगरानी केंद्र स्थापित करें : केंद्र

03/12/2022
in News
सभी राज्य अपने समस्‍त जिलों में मूल्य निगरानी केंद्र स्थापित करें : केंद्र

देश में 31 मार्च 2023 तक 750 मूल्य निगरानी केंद्र स्‍थापित करने का लक्ष्य: सचिव, उपभोक्ता कार्य विभागई-दाखिल प्रणाली के माध्यम से शिकायत दर्ज करने के लिए विभाग उपभोक्ताओं के लिए एक प्रारूप/टेम्पलेट को अंतिम रूप दे रहा हैएनसीएच में हर महीने दर्ज होने वाली 90,000 शिकायतों में से 45-50% शिकायतें ई-कॉमर्स से संबंधित होती हैंपूर्वोत्तर राज्यों में उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित समस्‍याओं के समाधान के लिए गुवाहाटी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

उपभोक्ता कार्य विभाग में सचिव श्री रोहित कुमार सिंह ने आज गुवाहाटी, असम में एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान सभी राज्यों से अपने समस्‍त जिलों में मूल्य निगरानी केंद्र स्थापित करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि केंद्र 31 मार्च 2023 तक देश में 750 मूल्य निगरानी केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य हासिल करना चाहता है, जिसके लिए निश्चित वित्तीय सहायता दी जाएगी।सचिव ने बताया कि मूल्य निगरानी प्रभाग के माध्यम से केंद्र आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रित करने के हर संभव प्रयास कर रहा है, ताकि महंगाई पर काबू रखा जा सके। उन्‍होंने बताया कि उपभोक्ता कार्य विभाग नियमित रूप से कीमतों के बारे में आंकड़े तैयार करता है और उसके पास देश में 22 आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतें एकत्र करने की प्रणाली मौजूद है।कार्यशाला का आयोजन पूर्वोत्तर राज्यों में उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित समस्‍याओं के समाधान के लिए असम सरकार के सहयोग से किया गया।सचिव ने अपने उद्घाटन भाषण में सूचित किया कि किस प्रकार विभाग, राष्ट्रीय आयोग, राज्य आयोग और जिला आयोग तथा पूरे इकोसिस्‍टम द्वारा उपभोक्ता हितों के संरक्षण के लिए बीआईएस, एनटीएच, कानूनी माप-विज्ञान और राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता हेल्पलाइन के माध्यम से गुणवत्ता, मात्रा, मानकों, परीक्षण और बेंचमार्क की दिशा में एक साथ काम किया जा रहा है।उन्होंने भारतीय मानकों को विकसित करने और गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों जैसे स्वैच्छिक और अनिवार्य मानकों का कार्यान्वयन करने में भारत के राष्ट्रीय मानक निकाय के रूप में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार कानूनी माप विज्ञान और बाट एवं माप के माध्यम से उपभोक्ताओं को भरोसा हो जाता है कि उन्‍हें जो उत्‍पाद प्रस्‍तुत किया जा रहा है, जितनी मात्रा में प्रस्‍तुत किया जा रहा है, वह ठीक वैसा ही है, जितने का उस उत्पाद पर दावा किया गया है।उपभोक्ता संरक्षण के बारे में अपने विचार प्रकट करते हुए उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि आयोगों का बुनियादी ढांचा, उपभोक्ता आयोगों के मानव संसाधन और प्रौद्योगिकी का उपयोग, तीन ऐसे वर्टिकल हैं जिनके माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण के पूरे इकोसिस्‍टम को मजबूत और जिम्मेदार बनाया जाता है।

कार्यशाला में इस बात का आश्वासन दिया गया कि उपभोक्ता आयोगों के प्रभावी कामकाज के लिए उनका आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए सभी राज्य और जिला आयोगों को निर्धारित नीति के अनुसार विभाग की ओर से पूरी सहायता मिलेगी। इस नीति के अंतर्गत इन आयोगों के बुनियादी ढांचे के लिए 50% राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा और 50% केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा। साथ ही राज्य सरकार के सभी प्रतिनिधियों से पिछले वर्ष के उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रदान करने का भी अनुरोध किया गया, जिनके लंबित होने की स्थिति में केंद्र बाद के वर्ष के लिए धन जारी नहीं कर सकता।उपभोक्ता आयोगों में माननीय अध्‍यक्षों और सदस्यों की नियुक्ति तथा रिक्तियों के मामले पर चर्चा करते हुए उन्होंने गर्व से कहा कि उपभोक्ता आयोगों में कम रिक्तियां होने के संदर्भ में पूर्वोत्‍तर की स्थिति देश में सबसे अच्छी है।

ई-दाखिल के माध्यम से उपभोक्ता शिकायते ऑनलाइन दर्ज करने की सुविधा पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि विभाग ने हाल ही में उपभोक्ताओं के लिए शिकायत दर्ज करने के लिए एक प्रारूप/टेम्पलेट को अंतिम रूप दिया है, जिसमें मानक क्षेत्र शामिल किए गए हैं और एक बार सभी अनिवार्य जानकारी प्रदान करने के बाद आयोग वास्तविक मामलों को आसानी से स्वीकार कर सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि टेम्प्लेट बहुत जल्द सिस्टम में लागू और प्रसारित किया जाएगा तथा इस तरह आयोग पूरे देश में ई-दाखिल के माध्यम से दायर होने वाले मामलों की संख्या में वृद्धि होने की अपेक्षा कर सकते हैं।श्री सिंह ने ई-कॉमर्स के आरंभ के साथ ही उपभोक्ता संरक्षण के आयाम में बदलाव लाने की बात को रेखांकित करते हुए कहा कि विशेष रूप से ई-कॉमर्स के माध्यम से, उपभोक्ता और आपूर्तिकर्ता के बीच बदलते समीकरण के साथ राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर ई-कॉमर्स क्षेत्र में दर्ज होने वाली उपभोक्ता शिकायतों की संख्‍या में तेजी से वृद्धि हुई है। यह जानकारी दी गई कि एनसीएच में हर महीने दर्ज होने वाली 90,000 शिकायतों में से 45-50% शिकायतें ई-कॉमर्स से संबंधित होती हैं।उन्होंने जोर देकर कहा कि एक आवश्यक उपाय के तौर पर विभाग सुश्री निधि खरे, अपर सचिव, उपभोक्ता कार्य विभाग की अध्यक्षता में केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) के माध्यम से आवश्यक कार्रवाई कर रहा है।

हालांकि, यह उपभोक्ताओं पर निर्भर है कि वे अपने अधिकारों के प्रति अधिक सजग और अधिक मुखर होकर ई-कॉमर्स कंपनियों के कार्यों को चुनौती दें।विभाग की ओर से हाल ही में की गई विभिन्न पहलों का उल्‍लेख करते हुए, उन्होंने फर्जी समीक्षाओं के संबंध में बीआईएस मानक आईएस 1900/2022 के लॉन्च के बारे में जानकारी दी, जिनके अंतर्गत ई-कॉमर्स कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म पर समीक्षा सृजित और प्रकाशित करने की अपनी नीति के तहत इन मानकों का पालन करना होगा।लंबित मामलों की संख्‍या में कमी लाने में उपभोक्ता आयोगों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि लंबित मामलों में से एक तिहाई मामले बीमा क्षेत्र से संबंधित हैं और इसलिए, लोक अदालतों में भाग लेने और बीमा कंपनियों, वित्तीय सेवा विभाग तथा आईआरडीएआई के साथ गहनता से जुड़ने के जरिए विभाग शिकायतों के आरंभ को लक्षित करने का प्रयास कर रहा है और उसने लंबित मामलों की संख्‍या में कमी लाने के लिए आयोगों से प्रभावी ढंग से कार्य करने का अनुरोध किया है।असम सरकार के प्रधान सचिव श्री पबन कुमार बोरठाकुर ने इस बात पर जोर दिया कि उपभोक्ताओं के संरक्षण के लिए उपभोक्ता आयोगों का प्रभावी रूप से कामकाज करना अत्यंत आवश्यक है और यदि उपभोक्ता आयोग ठीक से काम नहीं कर रहे हों, तो उपभोक्ता राजा होने की बजाय, निर्वासित राजा बन जाते हैं। उपभोक्ताओं को जागरूक बनाने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने इंगित किया कि जब तक उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं दी जाएगी, तब तक वे उनका पता नहीं लगा सकते, इसलिए जागरूकता महत्वपूर्ण है।

उन्होंने पूर्वोत्‍तर राज्यों के सभी उपभोक्ता आयोगों से कड़ी मेहनत करने, एक साथ आने और लंबित मामलों में कमी लाने संबंधी राष्ट्रीय अभियान में सक्रिय भाग लेने का आग्रह किया।अपर सचिव, सुश्री निधि खरे ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य भारत के पूर्वोत्‍तर भाग में उपभोक्ता मामलों पर प्रकाश डालना और उनके महत्व पर चर्चा करना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उपभोक्ता कार्य विभाग ने राष्ट्रीय स्तर, राज्य स्तर और जिला स्तर पर उपभोक्ताओं के मामलों में कई पहल की हैं, जिनमें मध्यस्थता प्रकोष्ठों की स्थापना, लोक अदालतों का संचालन, परेशानी मुक्त उपभोक्ता शिकायत निवारण के लिए ई-फाइलिंग का उपयोग आदि शामिल हैं।उपभोक्ता कार्य विभाग में संयुक्त सचिव श्री अनुपम मिश्रा ने धन्यवाद प्रस्‍ताव ज्ञापित किया और इसके सफल आयोजन में अपार सहयोग देने के लिए असम सरकार के प्रधान सचिव और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।उद्घाटन सत्र के बाद उपभोक्ता आयोगों में लंबित मामलों की संख्‍या में कमी लाने, बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने, उपभोक्ता शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए मध्यस्थता का उपयोग, बिना परेशानी उपभोक्ता शिकायत निवारण आदि के लिए ई-फाइलिंग का उपयोग आदि पर पैनल चर्चा आयोजित की गई। इसके अलावा कार्यशाला में अलग से तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिनमें सरकारी परियोजनाओं में प्रयुक्त सामग्री में नेशनल टेस्ट हाउस, गुवाहाटी के उपयोग, राज्य सरकारों की परियोजनाओं में आईएसआई गुणवत्ता चिह्न वाले उत्पादों के उपयोग, कानूनी माप विज्ञान अधिनियम के कार्यान्वयन और प्रवर्तन तथा प्रमुख जिंसों के खुदरा और थोक मूल्यों की निगरानी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।कार्यशाला में माननीय न्यायमूर्ति श्री राम सूरत राम मौर्य, सदस्य, एनसीडीआरसी, माननीय श्री सुभाष चंद्रा, सदस्य, एनसीडीआरसी, माननीय न्यायमूर्ति सुश्री दीपा शर्मा, सदस्य, एनसीडीआरसी, माननीय डॉ. एस. एम. कांतिकर, सदस्य, एनसीडीआरसी, माननीय न्यायमूर्ति श्री अरिंदम लोध, अध्यक्ष, राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, त्रिपुरा, माननीय न्यायमूर्ति श्री प्रशांत कुमार डेका, अध्यक्ष, राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, असम, श्री साइमन सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष, राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग, मणिपुर, सुश्री रामदिनलियानी, सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता कार्य, मिजोरम सरकार, सुश्री चुबासांगला अनार, आयुक्त और सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता कार्य, नागालैंड सरकार और पूर्वोत्‍तर राज्यों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और विभिन्न पैनल चर्चाओं की अध्यक्षता की।

Previous Post

खदान के धसक जाने से छह मजदूरों की मिटटी में दबकर मौत

Next Post

आप दो गाली खाते हो लेकिन 4 क्विंटल देते हो:-मल्लिकार्जुन खरगे

MoreArticles

दवा या लुट?? हर दवा के दाम को 90 परसेंट % बढ़ा कर आम जनता से क्यों वसूला जाता है?? पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं झारखण्ड आंदोलन कारी समाजसेवी फहीमुद्दीन उर्फ संजर मलिक ने उठाई आवाज
Crime

दवा या लुट?? हर दवा के दाम को 90 परसेंट % बढ़ा कर आम जनता से क्यों वसूला जाता है?? पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं झारखण्ड आंदोलन कारी समाजसेवी फहीमुद्दीन उर्फ संजर मलिक ने उठाई आवाज

28/07/2025
सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग बार संघ को दिया शानदार आधुनिक सभागार का तोहफा
Education

सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग बार संघ को दिया शानदार आधुनिक सभागार का तोहफा

27/07/2025
रक्त दान महान दान का एक मिसाल बने हजारीबाग बड़ासी निवासी मिथिलेश मेहत
Dharm

रक्त दान महान दान का एक मिसाल बने हजारीबाग बड़ासी निवासी मिथिलेश मेहत

22/07/2025
सिन्हा हेल्थ इंस्टिट्यूट -पूर्व सांसद जयंत सिन्हा की बड़ी सौगात मिलेगी विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं वो भी बेहद किफायती दरो पर MRI के लिए नहीं जाना होगा झारखण्ड के बाहर
Education

सिन्हा हेल्थ इंस्टिट्यूट -पूर्व सांसद जयंत सिन्हा की बड़ी सौगात मिलेगी विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं वो भी बेहद किफायती दरो पर MRI के लिए नहीं जाना होगा झारखण्ड के बाहर

22/07/2025
गैलेक्सी हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना वन महोत्सव, छात्रों ने दी हरियाली संरक्षण की प्रेरणा
Education

गैलेक्सी हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना वन महोत्सव, छात्रों ने दी हरियाली संरक्षण की प्रेरणा

16/07/2025
R. R BROTHERS टैक्सी शोरूम का शुभारंभ 7 जुलाई को बरही विधायक मनोज यादव द्वारा किया गया  कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह भी हुए उपस्थित
Entertainment

R. R BROTHERS टैक्सी शोरूम का शुभारंभ 7 जुलाई को बरही विधायक मनोज यादव द्वारा किया गया  कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह भी हुए उपस्थित

08/07/2025
कोनहरा कला में 10 वर्षों से चल रहे विनाश कारी खनन कार्य को बंद कराने की मांग
Crime

कोनहरा कला में 10 वर्षों से चल रहे विनाश कारी खनन कार्य को बंद कराने की मांग

11/06/2025
जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा और वज्रपात से सचेत रहने को लेकर जिला प्रशासन की अपील
Editorial

जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा और वज्रपात से सचेत रहने को लेकर जिला प्रशासन की अपील

22/05/2025
Next Post
आप दो गाली खाते हो लेकिन 4 क्विंटल देते हो:-मल्लिकार्जुन खरगे

आप दो गाली खाते हो लेकिन 4 क्विंटल देते हो:-मल्लिकार्जुन खरगे

दवा या लुट?? हर दवा के दाम को 90 परसेंट % बढ़ा कर आम जनता से क्यों वसूला जाता है?? पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं झारखण्ड आंदोलन कारी समाजसेवी फहीमुद्दीन उर्फ संजर मलिक ने उठाई आवाज

दवा या लुट?? हर दवा के दाम को 90 परसेंट % बढ़ा कर आम जनता से क्यों वसूला जाता है?? पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं झारखण्ड आंदोलन कारी समाजसेवी फहीमुद्दीन उर्फ संजर मलिक ने उठाई आवाज

28/07/2025
सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग बार संघ को दिया शानदार आधुनिक सभागार का तोहफा

सांसद मनीष जायसवाल ने हजारीबाग बार संघ को दिया शानदार आधुनिक सभागार का तोहफा

27/07/2025
रक्त दान महान दान का एक मिसाल बने हजारीबाग बड़ासी निवासी मिथिलेश मेहत

रक्त दान महान दान का एक मिसाल बने हजारीबाग बड़ासी निवासी मिथिलेश मेहत

22/07/2025
सिन्हा हेल्थ इंस्टिट्यूट -पूर्व सांसद जयंत सिन्हा की बड़ी सौगात मिलेगी विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं वो भी बेहद किफायती दरो पर MRI के लिए नहीं जाना होगा झारखण्ड के बाहर

सिन्हा हेल्थ इंस्टिट्यूट -पूर्व सांसद जयंत सिन्हा की बड़ी सौगात मिलेगी विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं वो भी बेहद किफायती दरो पर MRI के लिए नहीं जाना होगा झारखण्ड के बाहर

22/07/2025
गैलेक्सी हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना वन महोत्सव, छात्रों ने दी हरियाली संरक्षण की प्रेरणा

गैलेक्सी हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मना वन महोत्सव, छात्रों ने दी हरियाली संरक्षण की प्रेरणा

16/07/2025
R. R BROTHERS टैक्सी शोरूम का शुभारंभ 7 जुलाई को बरही विधायक मनोज यादव द्वारा किया गया  कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह भी हुए उपस्थित

R. R BROTHERS टैक्सी शोरूम का शुभारंभ 7 जुलाई को बरही विधायक मनोज यादव द्वारा किया गया  कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह भी हुए उपस्थित

08/07/2025
  • Editor
  • Contact Us
  • About Us
  • Privacy Policy

© 2025 BALAJEE NEWS Website Design By: Bala Easy

No Result
View All Result
  • होम
  • बिहार
  • झारखंड
  • उत्तर प्रदेश
  • भारतवर्ष
  • विश्व
  • मनोरंजन
  • धर्म
  • शिक्षा
  • राजनीति

© 2025 BALAJEE NEWS Website Design By: Bala Easy