स्पाइसजेट के विमान की कोच्चि में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई जिसमे197 यात्री सवार थे। विमान में हाइड्रोलिक खराबी के बाद उसे आनन-फानन में कोच्चि में उतारा गया। अधिकारियों के अनुसार, विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। अधिकारी ने बताया कि स्पाइसजेट की विमान संख्या SG-306 जो कोझिकोड़ जा रहा था।