बिजनेसमैन के 1.22 लाख रुपये 499 रुपये के पेमेंट के चक्कर में कट गए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. रिपोर्ट्स की मानें तो बिजनेसमैन को एक मेल आया था, जिसमें नेटफ्लिक्स अकाउंट के रेन्यूअल की बात कही गई थी. बुजुर्ग को लगा कि ये मेल नेटफ्लिक्स की ओर से आया है. इसमें यूजर को 499 रुपये का भुगतान करके अपने Netflix Subscription को जारी रखने की बात कही गई थी.बुजुर्ग ने इसे आधिकारिक मेल समझा, क्योंकि ये देखने में बहुत हद तक नेटफ्लिक्स के आधिकारिक मेल जैसा था. मेल में ऑनलाइन पेमेंट के लिए एक लिंक भी दिया गया था. बिजनेसमैन ने बिना कुछ सोचे समझे इस लिंक पर क्लिक किया और इसमें अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स एंटर की.इसके बाद उन्होंने OTP भी बिना कुछ सोचेसमझे शेयर कर दिया और उनके अकाउंट से 1.22 लाख रुपये कट गए. पीड़ित को इस मामले की जानकारी तब हुई, जब बैंक से उन्हें इस ट्रांजेक्शन संबंधित फोन आया.इस मामले में पुलिस ने बताया, ‘फ्रॉडस्टर्स के भेजे मेल में 499 रुपये की पेमेंट का एक लिंक भी था. पीड़ित ने बिना सोचे समझे इस लिंक पर क्लिक किया और अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स एंटर कर दी. इसके बाद उनके फोन पर 1.22 लाख की पेमेंट के लिए एक OTP आया.’