रामराज्य का व्यापक अर्थ… अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने लॉन्च की किताब

Balajee desk : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज यानी बुधवार को अपनी पुस्तक लॉन्च की. इसका नाम है Sunrise Over Ayodhya: Nationhood in Our Times. इस पुस्तक में उन्होंने एक वकील होने के नाते अयोध्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विश्लेषण किया है. 354 पन्नों वाली ये किताब यूपी चुनाव से ठीक पहले बाजार में आ रही है. इसे लेकर सलमान खुर्शीद ने जो कहा है वो बेहद अहम है ।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले की तारीफ करते हुए खुर्शीद ने लिखा है कि ये फैसला हिंदू राष्ट्र के विचार को खारिज करता है और धर्म निरपेक्ष व्यवस्था के तहत संवेदनशील धार्मिक मसलों के निवारण पर जोर देता है. खुर्शीद ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ भूमि आवंटित करने का आदेश एक अच्छा फैसला है. जो बताता है कि अदालत की नजर में सभी नागरिक समान हैं ।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने क्या कहा ?

वहीं बुक लॉन्च में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी हिंदुत्व को लेकर बीजेपी पर सवाल उठाए. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज कहा जाता है कि हिंदू धर्म खतरे में हैं. 500 साल के मुगल और मुसलमानों के शासन में हिंदू धर्म का कुछ नहीं बिगड़ा. ईसाइयों के 150 साल के राज में हमारा कुछ नहीं बिगड़ा, तो अब हिंदू धर्म को खतरा किस बात का है.
उन्होंने आगे कहा, खतरा केवल उस मानसिकता और कुंठित सोची समझी विचारधारा को है जो देश में ब्रिटिश हुकूमत की ‘फूट डालो और राज करो’ की विचारधारा थी, उसको प्रतिवादित कर अपने आप को कुर्सी पर बैठाने का जो संकल्प है, खतरा केवल उन्हें है. समाज और हिंदू धर्म को खतरा नहीं है.

पी चिदंबरम ने क्या कहा?

वहीं पी चिदंबरम ने कहा, ”6 दिसंबर 1992 को जो कुछ भी हुआ वह बहुत गलत था. इसने हमारे संविधान को बदनाम किया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद, एक साल के भीतर सभी को बरी कर दिया गया तो जैसे किसी ने जेसिका को नहीं मारा, वैसे ही किसी ने बाबरी मस्जिद को नहीं गिराया.

Exit mobile version