पर्यटन यात्रा से स्थानीय कला संस्कृति को विकसित करना संभव
राँची.इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट राँची के तृतीय वर्ष के छात्रों का संस्थान के प्राचार्य के नेतृत्व में झारखंड राज्य के पर्यटन स्थल “तिरु फॉल” पर पर्यटन यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान के सभी शिक्षक, कर्मी एवम छात्र उपस्थित रहें। संस्थान में चले सप्ताहिक खेलकूद के बाद इस आयोजन से छात्रों में काफी उत्साह दिखा तथा छात्रों द्वारा तिरु फॉल के प्रकृतिक एवम मनमोहक दृश्य का लुफ्त उठाते हुए खूब मस्ती की। संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ने बताया इस पर्यटन यात्रा से छात्रों को पर्यटन से संबंधित ज्ञान अर्जित करने तथा पर्यटन के वजह से हीं स्थानीय संस्कृतियों के बारे में जानने का मौका मिला जिससे छात्रों के पर्यटन संबंधित ज्ञान तथा स्थानीय संस्कृति को विकसित करने में लाभकारी साबित होगा।