राँची.भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं देशरत्न डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंन्द्र तिवारी एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने राँची स्थित राजेन्द्र चैक पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि राजेन्द्र प्रसाद अपनी सच्चाई, सादगी तथा ईमानदारी के लिए प्रसिद्ध थे। उन्होंने हिन्दु-मुस्लिम एकता को बढ़ावा दिया। श्री तिवारी ने अपील की कि आज के युवाओं को राजेन्द्र बाबू की जीवनी का अनुसरण कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। श्री तिवारी के साथ श्रद्धाजंलि अर्पित करने वालो में मनोज कुमार सिंह, शिवानी लता, अविनाश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।