गांसू प्रांत के लान्झोऊ शहर में बने कोविड कैंप में आग लगाई जा रही है। ये आग आम लोग ही लगा रहे हैं। चीन के कई शहरों में ऐसा हो चुका है, मगर इस मुद्दे पर चीनी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। ये घटनाएं इतनी विदारक हैं कि पूरी दुनिया को चीन के हालात चिंता में डाल रहे हैं।जिन कोविड कैंप्स को जलाया जा रहा है, या जिन आइसोलेशन को आग लगाई जा रही है, वहां मौजूद कोविड पेशेंट्स की जान जा रही है और चीन की इंटर सिक्योरिटी का प्रशासनिक तंत्र इस पर खामोश है। माना जा रहा है कि प्रशासन के इस खामोशी के पीछे जो वजह है, वो जीरो कोविड पॉलिसी के तहत गुप्त रूप से अपना लिया गया है। कोरोना वायरस ने दुनिया के 2 साल बर्बाद कर दिए। जबरदस्ती पकड़कर करवाया जा रहा कोविड टेस्टएक तरफ पूरी दुनिया में जहां कोविड महामारी पर लगभग लगाम लगा दी गई है, तो वहीं दूसरी तरफ चीन में आज भी इसे लेकर हंगामा मचा हुआ है। चीन में ठीक वैसे ही हालात अभी भी बने हुए हैं, जैसे 2020 में कोविड आइसोलेशन के दौरान थे। अभी भी लोगों को यहां जबरदस्ती पकड़कर कोविड टेस्ट करवाया जा रहा है और उन्हें जबरन आइसोलेशन सेंटर में डाला जा रहा है।