नवी मुंबई के सीवुड स्थित में सेंट बेथल गॉस्पेल चर्च के पादरी पर 4 लड़कियों ने यौन शोषण करने का आरोप लगाए थे. इस संबंध में चर्च के पास्टर राजकुमार येशुदासन को गिरफ्तार कर लिया गया था. पादरी की गिरफ्तारी के बाद चर्च की वैधता पर सवाल उठने लगे थे, जिसके बाद इस चर्च पर बुलडोजर चलाकर धवस्त कर दिया गया था.राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.प्रियांक कानूनगो ने ट्वीट करके बताया कि, ‘नवी मुंबई में बेथेल गॉस्पेल चर्च द्वारा चलाए जा रहे अवैध बाल गृह से 45 बच्चों को बचाया गया है, जिसे एनसीपीसीआर द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया था.’इसके बाद शुक्रवार को नवी मुंबई नगर निगम और सिडको के अधिकारी इस चर्च परिसर में पहुंचे और यहां कई अनिमित्तताएं देखी. इसके बाद नगर निगम और सिडको के संयुक्त ऑपरेशन में शुक्रवार को इस चर्च को धवस्त कर दिया गया था.