राजस्थान के सीकर जिले में शनिवार को गैंगस्टर राजू ठेहट सहित दो जनों की हत्या करने वाले चारों शूटर्स सहित पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि दो बदमाशों को रात को पाटन के डाबला इलाके से हरियाणाा बॉर्डर के पास से पकड़ा गया है। जबकि तीन आरोपियों को सुबह झुंझुनूं के पौंख गांव से पकड़ा गया है। आरोपी सीकर निवासी मनीष जाट व विक्रम गुर्जर तथा हरियाणा निवासी सतीश कुम्हार, जतिन व नवीन मेघवाल के पास से हथियार व चोरी की गाड़ी भी बरामद कर ली गई है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।