फिल्म द कश्मीर फाइल्स को वल्गर और प्रोपेगैंडा बताने वाले इजरायली फिल्म प्रोडयूसर नदाव लैपिड का तीन जूरी ने सर्मथन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जूरी मेंबर जिन्को गोटोह, पास्कल चावेंस, जेवियर एंगुलो बारटुरेन ने एक ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा- लैपिड ने जूरी चीफ के रूप में जो भी कहा उसे पूरी जूरी जानती है और हम उससे सहमत हैं।दरअसल, गोवा में 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) के समापन समारोह में लैपिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर और प्रोपेगैंडा बताया था। इसके बाद से ही उनके बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया।लैपिड का मतलब पंडितों की त्रासदी को नकारना नहीं थाउन्होंने कहा लैपिड ने यह साफ भी कर दिया कि उनका मतलब कश्मीरी पंडितों की त्रासदी को नकारना नहीं था, बल्कि उन्होंने केवल फिल्म के सिनेमैटिक जोड़-तोड़ पर टिप्पणी की थी। यह त्रासदी तो एक सीरियस फिल्म की हकदार है। लैपिड अपनी टिप्पणी को लेकर माफी भी मांग चुके हैं।