Ranchi : 7वीं जेपीएससी पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ अभ्यर्थियों का विरोध लगातार जारी है. आगे की आंदोलन की जानकारी देने को लेकर अभ्यर्थियों ने पीसी का आयोजन किया. अभ्यर्थियों ने जेपीएससी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन नहीं है, बल्कि यह झाल फास संयोग कमीशन है. अभ्यर्थियों ने यह भी कहा कि एक ही सेंटर के परीक्षार्थी क्रमबद्ध तरीके से कैसे सफल हो सकते हैं.
जेपीएसपी पर गंभीर आरोप
अभ्यर्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि सेंटर जंगल झाड़ में दिया गया था. जहां आवागमन की सुविधा नहीं थी और सवाल भी आउट ऑफ सिलेबस थे. अभ्यर्थियों ने कहा कि जेपीएससी में पूरी तरह सेटिंग गेटिंग हुई है.
15 नवंबर को बापू वाटिका के समक्ष प्रदर्शन
अभ्यर्थियों का कहना है कि लगातार 11 दिनों से सरकार से हम गुहार लगा रहे हैं. लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा. इसी के साथ आंदोलन के बारे में आगे बताते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि अब इस आंदोलन को अलग स्वरूप देने जा रहे हैं. 15 नवंबर यानी जिस दिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. और राज्य की स्थापना दिवस है. उसी दिन बापू वाटिका के समक्ष जेपीएससी अभ्यर्थी विशाल प्रदर्शन करेंगे, और इस प्रदर्शन के बाद भी अगर 7वीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द नहीं होती तो दूसरे दिन यानी कि 16 नवंबर को जेपीएससी मुख्यालय को पूरी तरह घेरकर चक्का किया जाएगा.
परीक्षा रद्द करने की लड़ाई नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ है लड़ाई
अभ्यर्थियों ने कहा कि यह लड़ाई महज सातवीं जेपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है. यह आर-पार की लड़ाई है और यह जेपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन है.