बिहार: सत्ता से बेदखल होकर विपक्ष में गयी भाजपा जहां इस मुद्दे पर नीतीश सरकार पर हमलावर है, वहीं विपक्ष से सत्ता में आयी राजद इसको लेकर ऊहापोह में है. महागठबंधन की सरकार में लागू हुई शराबबंदी कानून को वापस लेने की मांग होती रही है, लेकिन राजद नेता ने इस कानून के वापस होने का रास्ता बता दिया है.
महागठबंधन की सरकार में लागू हुई शराबबंदी कानून के बेअसर होने की बात होती रही है, लेकिन राजद नेता ने इस कानून के वापस होने का रास्ता बता दिया है. राजद एमएलसी ने राजबल्लभ चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी सिर्फ नीतीश कुमार के चाहने से नहीं लागू हुई है, बल्कि यह एक सर्वदलीय फैसला था. जब सभी दलों की सहमति से कानून लागू किया गया, तो अब इस कानून को अकेले कोई दल वापस नहीं ले सकता है. सभी दल मिलकर कहें कि शराब चालू हो, तो चालू हो जाएगा.