पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय में नेटवर्क की प्रगति पर बोलते हुए मुकेश अंबानी छात्रों को बड़ा संदेश दिया. मुकेश अंबानी ने छात्रों से कहा कि माता जी और पिता जी से बड़ा कोई ‘जी’ नहीं होता है. उनके संघर्षों को कभी नहीं भूलना चाहिए.मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि आपके लिए आपके माता-पिता की कुर्बानियों का कोई हिसाब नहीं लगा सकता है. उन्होंने छात्रों से कहा कि आपके माता-पिता बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आपको जल्द से जल्द स्नातक प्रमाणपत्र मिले. यह सालों से उनका सपना रहा है. लेकिन आपको इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए उन्होंने जो संघर्ष किया है वो अतुलनीय है. उसे आप कभी मत भूलिएगा.