अहमदाबाद.अहमदाबाद की जीएलसी यूनिवर्सिटी के एचए कॉमर्स कॉलेज में प्रिंसिपल से ‘जय श्रीराम’ का नारा लगवाने का मामला सामने आया है। ये हालात तब बने, जब शनिवार को प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर बैठकर स्टूडेंट्स हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। दरअसल, एबीवीपी के स्टूडेंट्स इस बात से नाराज थे कि प्रिंसिपल ने उनसे माफीनामा क्यों लिखवाया।बीते शुक्रवार को बीकॉम सेमेस्टर-1 के लेक्चर के बाद कुछ स्टूडेंट्स जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। कॉलेज के प्रोफेसर ने इसकी शिकायत प्रिंसिपल संजय वकील से की तो उन्होंने स्टूडेंट्स को अपने ऑफिस में बुलाया। प्रिंसिपल के पास 5 स्टूडेंट्स पहुंचे थे। इसके बाद संजय वकील ने स्टूडेंट्स को कॉलेज से निष्कासित करने की चेतावनी देते हुए माफीनामा लिखवाया था।स्टूडेंट्स ने माफीनामे में लिखा है कि हमने कक्षा में जयश्री राम का नारा लगाकर दुर्व्यवहार किया है। हमारे नारे लगाने से क्लास में अन्य स्टूडेंट्स को परेशानी हुई। इसलिए हम माफी चाहते हैं। स्टूडेंट्स ने दोबारा ऐसी गलती न दोहराने का भी आश्वासन दिया।जीएलएस कॉलेज के एबीवीपी उपाध्यक्ष चाहत ठाकोर ने बताया कि हमने सिर्फ जय श्रीराम के नारे लगाए थे। इतनी सी बीत पर प्रिंसिपल को हमसे माफीनामा नहीं लिखवाना चाहिए था। इसी के विरोध में हमने यह विरोध प्रदर्शन किया था।