मिडिल क्लास में जन्मा ये शक़्स अब रहता है 400 करोड़ के बंगले में, रखता है प्राइवेट जेट

नई दिल्ली.अडाणी को NDTV में करीब 29.18% हिस्सेदारी मिल चुकी है। इसके अलावा 26% एडिशनल हिस्सेदारी पाने के लिए ओपन ऑफर निकाला है, जो 5 दिसंबर को बंद होगा। इस ओपन ऑफर के पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाने के बाद NDTV में अडाणी ग्रुप की टोटल हिस्सेदारी 55% हो जाएगी। बता दें कि दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं।

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन और भारत के मशहूर उद्योगपति गौतम अडाणी का जन्म 24 जून, 1962 को अहमदाबाद के एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था। गौतम अडाणी का कारोबार आज दुनियाभर के कई देशों में फैला हुआ है। अडाणी के बिजनेस की बात करें तो उनकी कंपनियां कोयला, पावर, लॉजिस्टिक्स, रियल एस्टेट, एग्रो प्रोडक्ट्स, ऑयल और गैस जैसे क्षेत्रों में काम कर रही हैं। अडाणी का दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में 400 करोड़ रुपए का आलीशान घर है। करीब 3.4 एकड़ में फैला यह घर बेहद आलीशान है। उनके इस बंगले में 7 बेडरूम, 6 डाइनिंग रूम, एक स्टडी रूम और 7000 स्क्वायर फीट में स्टाफ क्वार्टर बने हैं। गौतम अडाणी की लग्जरी लाइफस्टाइल की बात करें तो उनके पास सबसे ज्यादा जेट हैं। अडाणी के पास कुल 3 प्राइवेट जेट हैं। अडानी के जेट कलेक्शन में एक बीचक्राफ्ट, एक हॉकर और एक बॉम्बार्डियर शामिल है। उन्होंने 2005 में बीचक्राफ्ट जेट और 2008 में हॉकर जेट खरीदा था।

Exit mobile version