नई दिल्ली.आज यानी सोमवार को सिंगापुर में लालू का किडनी ट्रांसप्लांट होगा। डॉक्टर्स ने सलाह दी थी कि ऑपरेशन से पहले उनका प्री-सर्जरी टेस्ट किया जाए, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया। आपको बता दें, लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी डोनेट कर रही हैं। रोहिणी अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं। इस वक्त लालू यादव के परिवार के ज्यादातर सदस्य सिंगापुर में ही हैं।
रोहिणी आचार्य ने दो तस्वीरें शेयर की हैं जो अस्पताल की हैं. लालू प्रसाद यादव और रोहिणी आचार्य को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट होगा. सोमवार को ऑपरेशन से पहले रोहिणी आचार्य ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- “रेडी टू रॉक एंड रोल, विश मी अ गुड लक.” रोहिणी के इस हौसले को देखकर ट्विटर पर लोग जमकर शुभकामना देने लगे.