मुंबई.4 दिसंबर को जयपुर में एक भव्यसमारोह में हंशिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया शादी के बंधन में बंध गये . इसी के साथ पहली बार हंसिका की दुल्हन के रूप में सजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. उन्होंने भारी ज्वैलरी के साथ एक खूबसूरत लाल लहंगा चुना है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.देखा जाए तो शादी की सभी सेरेमनी के दौरान हंसिका मोटवानी ने अपने वेडिंग लुक को काफी क्लासी और रॉयल रखा था. चाहे वो माता की चौकी के लिए एक साधारण लाल साड़ी हो, सूफी नाइट के लिए क्रीम शरारा, प्री-वेडिंग पार्टी के लिए सफेद ड्रेस या संगीत के लिए एक ब्लश पिंक लहंगा, हंसिका मोटवानी ने अपने लुक से हर किसी का ध्यान अपनी ओर जरूर खींचा है. अब दूल्हन बनी एक्ट्रेस को हर कोई विशेज दे रहा है.