कांग्रेस में आकर गलती की थी, माफ कर दीजिए; हमने गलती सुधार ली, कई आज भी घुट रहे : अल्पेश ठाकोर

गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी नेता अल्पेश ठाकोर ने बड़ा बयान दिया है. ठाकोर इस बार गांधीनगर साउथ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

आज ही उनकी सीट पर मतदान हो रहा है. एक मीडिया के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्होंने कांग्रेस में आकर गलती की थी, माफ कर दीजिए. 50 साल से कांग्रेस से जुड़े गुलाब नबी आजाद और दूसरे नेताओं को भी गलती का एहसास हो रहा है. बीजेपी को यहां विकास के नाम पर वोट मिलेगा. 150 से ज्यादा बीजेपी की सीट आ रही हैं. इस बार भी जीत पक्की है.

उन्होंने आगे कहा है कि, बीजेपी में आइडियोलॉजी बची है, फाउंडेशन है, राष्ट्रवाद की विचारधारा है. 2017 में जो गलती हुई, उसे बार-बार दोहराना गलत है. कांग्रेस में आकर गलती की थी. जो बदहाल गुजरात था, उसे बीजेपी ने खुशहाल गुजरात बनाया है.

अल्पेश ने कहा कि आम आदमी पार्टी की जमानत जब्त हो रही है. मुफ्त की रेवड़ी गुजरात वासियों ने कभी स्वीकार नहीं की है. इसलिए आम आदमी पार्टी की हार होगी. गुजरात में न भय है, न दंगे हैं और सरकार सुरक्षा पर काम कर रही है. मैं शराबबंदी की बात करता था, रोजगार की बात करता था और शिक्षा की बात करता था. ये सब गुजरात में भरपूर हैं. मैंने समाज के लिए काम किया है. गरीब और पिछड़े आगे आएं, इसलिए काम किया है.

अल्पेश ठाकोर ने कहा पूरे देश से कहता हूं कि कांग्रेस में आकर गलती न कीजिए. हमें तो दो साल में ही गलती सुधारने का मौका मिल गया और हमने सुधार ली.

Exit mobile version