दिल्ली शराब घोटाला: तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी ने 6 दिसंबर को CBI के सामने पेश होने से किया मना, कहा- FIR में मेरा नाम नहीं

दिल्ली के शराब घोटाले को लेकर CBI फुल एक्शन मोड में है. तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता चंद्रशेखर को सीबीआई ने मंगलवार को तलब किया है। इसका जवाब देते हुए कविता ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को पत्र लिखते हुए पेश होने में असमर्थता नाते है, पत्र में लिखा है।इस दिन वह पेश नहीं हो सकेंगी।

दरअसल कविता तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस की एमएलसी हैं। सीबीआई उनसे दिल्ली के शराब घोटाले में पूछताछ करना चाहती है। कविता का कहना है कि उसका घोटाले से जुड़ी किसी एफआईआर में नाम शामिल नहीं है। वह पूछताछ के लिए 6 दिसंबर को पेश नहीं हो सकेंगी। पहले से कार्यक्रम तय हैं। इसके लिए कोई और तारीख तय कर दें। सीबीआई को लिखे पत्र में कविता ने कहा, ‘मैं कानून का पालन करने वाली नागरिक हूं और जांच में सहयोग करूंगीं। मैं 11, 12, 14 या 15 दिसंबर में से किसी दिन पूछताछ के लिए पेश हो सकती हूं।’

गवाह के तौर पर तलब किया गया
सीबीआई ने कविता चंद्रशेखर को गवाह के तौर पर तलब किया था। समन मिलने के तुरंत बाद कविता ने सीबीआई को पत्र लिखकर पहले मामले के दस्तावेज मांगे हैं। कविता ने पत्र में सीबीआई से अनुरोध किया कि मुझे मामले के दस्तावेज जल्द से जल्द प्रदान किए जाएं ताकि मैं खुद मामले से वाकिफ हो सकूं और उचित समय पर जवाब दे सकूं। मुझे दस्तावेज मिलने के बाद हैदराबाद में मैं पेश हो सकती हूं।

हैदराबाद या दिल्ली में पेश होने का निर्देश
सीबीआई ने दो दिसंबर को भेजे समन में कहा है कि शराब घोटाले की जांच में कुछ तथ्य उभरकर आए हैं, उनके बारे में कविता को अवगत कराना व उनका परीक्षण करना जरूरी है। नोटिस में सीबीआई ने कविता को हैदराबाद या दिल्ली स्थित दफ्तर में से कही पेश होने को कहा था। शराब घोटाले के आरोप पत्र में सात आरोपियों के नाम हैं। इनमें आप के संवाद प्रमुख व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के करीबी विजय नायर और हैदराबाद के कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली शामिल हैें।

Exit mobile version