इंडोनेशिया के माउंट सेमारू ज्वालामुखी से भी अब आग और राख निकलना शुरू हो गया है। इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में माउंट सेमेरू के ज्वालामुखी विस्फोट के बाद बड़े पैमाने पर राहत और बचाव का अभियान शुरू किया गया है। इंडोनेशिया के इस द्वीप पर बड़ी संख्या में लोग रहते हैं। मानसून की बारिश के कारण घनी आबादी वाले इस द्वीप पर ज्वालामुखी में बड़ा विस्फोट हुआ था। बताया गया है कि बारिश की वजह से चट्टानों की ऊपरी परत को नुकसान पहुंचने के बाद उसके शिखर से धुआं के बाद लावा प्रवाह चालू हो गया।लुमजांग जिले में स्थित मांउट सेमेरू ने रविवार को आकाश की ओर 1,500 मीटर (लगभग 5,000 फुट) से अधिक ऊंचाई तक धुएं के बादल छोड़े थे। कई गांवों के आसमान में ज्वालामुखी से लावे के साथ निकली राख के गुबार के कारण सूरज की रोशनी नहीं पहुंच पा रही है, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।