मंदिर की आइटी शाखा के प्रभारी अधिकारी राजकुमार सिंह ने बताया मंदिर समिति ने कुछ समय पहले एनआइसी की वेबसाइट बंद कर निजी कंपनी से नई वेबसाइट (www.shrimahakaleshwar.com) बनवाई है। इस वेबसाइट पर फिलहाल शीघ्र दर्शन टिकट बुक करने की सुविधा नहीं है।मंदिर की आइटी शाखा के प्रभारी अधिकारी राजकुमार सिंह ने बताया मंदिर समिति ने कुछ समय पहले एनआइसी की वेबसाइट बंद कर निजी कंपनी से नई वेबसाइट (www.shrimahakaleshwar.com) बनवाई है। इस वेबसाइट पर फिलहाल शीघ्र दर्शन टिकट बुक करने की सुविधा नहीं है।पुरानी वेबसाइट पर यह सुविधा अपलब्ध थी। एक सप्ताह के भीतर नई वेबसाइट पर भी भक्तों को आनलाइन शीघ्र दर्शन टिकट प्राप्त होने लगेंगे। मंदिर समिति ने श्री महाकाल महालोक के सामने एक दानदाता के माध्यम से यात्री गृह का निर्माण कराया है। यात्री गृह में कमरों की बुकिंग भी आनलाइन होगी। मंदिर समिति कमरों का किराया निर्धारित कर रही है। किराए का निर्धारण होने के बाद श्रद्धालु वेबसाइट के माध्यम से कमरों की आनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। मंदिर की वेबसाइट पर आनलाइन दान तथा भस्म आरती दर्शन की बुकिंग सुविधा भी उपलब्ध है।
महाकाल मंदिर:-भक्त अपने एन्ड्राइड मोबाइल से यूपीआइ के माध्यम से आनलाइन टिकट खरीद सकेंगे
- Categories: News
Related Content
जिला प्रशासन की टीम के द्वारा अवैध खनिज की ढुलाई पर बड़ी कारवाई*
By
Miraj Khan
17/11/2024
सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी का 555 व प्रकाश वर्ष हजारीबाग में धूमधाम से मनाया गया
By
Miraj Khan
15/11/2024