सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं। आज (06 दिसंबर, 2022) को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में थोड़ा बदलाव किया है। आज उत्तर प्रदेश, बिहार ओर हरियाणा में तेल के दाम बढ़ गए है।ब्रेंट क्रूड का भाव 2.89 डॉलर गिरकर 82.68 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्ल्यूटीआई भी टूटकर 77.46 डॉलर प्रति बैरल के भाव बिक रहा है। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol-Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं। आज (06 दिसंबर, 2022) को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में थोड़ा बदलाव किया है। आज उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा सहित कई राज्यों में तेल के दाम बढ़ोतरी हुई हैं। हालांकि, आज भी तेल कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट नहीं बदले हैं।इन राज्यों में बदली तेल की कीमतेसरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज सुबह जारी रेट के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 42 पैसे महंगा होकर 97 रुपये लीटर और डीजल 39 पैसे बढ़ के साथ 90.14 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 5 पैसे महंगा हुआ इसके साथ ही 96.62 रुपये लीटर में बिक रहा है। जबकि डीजल 5 पैसे महंगा होकर 89.81 रुपये लीटर है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 50 पैसे चढ़कर 107.74 रुपये लीटर जबकि डीजल 47 पैसे महंगा होकर 94.51 रुपये लीटर में बिक रहा है। गुरुग्राम में भी आज पेट्रोल 53 पैसे महंगा हुआ इसके साथ ही 97.80 रुपये लीटर में बिक रहा है, जबकि डीजल 51 पैसे चढ़कर 90.24 रुपये लीटर हो गया है।