सोने-चांदी की वायदा कीमतों में आज तेज गिरावट देखने को मिली है. इससे पहले 5 दिसंबर को गोल्ड और सिल्वर में तेजी देखी गई थी.
मगंलवार सुबह 9.05 बजे तक घरेलू वायदा बाजार में गोल्ड की कीमत (gold rate today) पिछले बंद रेट से 387 रुपये (0.72 फीसदी) घटकर 53463 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. वहीं, चांदी की कीमत (silver rate today) 1258 (-1.89 फीसदी) घटकर 65191 प्रति किलो पर आ गई है.
घरेलू मार्केट में स्पॉट गोल्ड की कीमत में सोमवार को तेजी देखने को मिली थी. सोना 227 रुपये बढ़कर 54386 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54159 पर रहा था. दूसरी ओर चांदी ने 1166 रुपये की छलांग लगाकर 67270 रुपये पर कारोबार करना बंद किया था.