कोलंबिया में रविवार को भयानक भूस्खलन हुआ जिसमें एक बस और कई गाड़ियां दब गईं। अब तक मलबे से 33 शव निकाले जा चुके हैं जिनमें 3 नाबालिग हैं। मलबे से 9 लोगों को जीवित बाहर निकाल लिया गया है जिनमें से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है।कोलंबिया के गृहमंत्री अलफोंसो प्रादा ने कहा कि फिलहाल 33 लोगों के शव मिल चुके हैं जिनमें 3 नाबालिग हैं।
9 लोगों को जीवित बाहर निकाल लिया गया है जिनमें चार की हालत गंभीर है।कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने आपदा पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। भूस्खलन रविवार को देश की राजधानी बोगोटा से 230 किमी दूर एक पहाड़ी इलाके में हुआ। यह क्षेत्र अपने कॉफी उत्पादन के लिए मशहूर है जहां पहाड़ खिसकने से एक बस और कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। यह बस कैली शहर और कोंडोटो के बीच रास्ते में थी।