कश्मीर में शीतलहर की चेतावनी दी गई है। इसका असर देश के कई राज्यों पर दिखाई देगा।मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु और केरल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 7 दिसंबर की रात से तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी और 8 दिसंबर तक जारी रह सकती हैं।
आंध्र प्रदेश के दक्षिण तट और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में कुछ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) 8 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय तक पहुंचेगा। 8 से 10 दिसंबर के बीच पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 7 दिसंबर से कर्नाटक और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।