प्रयागराज.प्रेम प्रसंग के चलते बहन के प्रेमी का गला व गुप्तांग काट हत्या के आरोपी को बड़ा झटका,हाईकोर्ट ने आरोपी प्रमोद कुमार बिंद को जमानत पर रिहा करने सेकिया इंकार,कोर्ट ने कहा परिस्थितिजन्य साक्ष्य मौजूद हैं,आरोपी ने अमानवीय अपराध किया है,सिर काट कर छिपाया व लिंग जड़ से काटकर गंभीर अपराध किया है,कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को छह माह में केस निस्तारित करने का दिया निर्देश,मृतक के पिता ने औद्योगिक थाना क्षेत्र,नैनी , प्रयागराज में 10 नवंबर 19को एफ आई आर दर्ज कराई थी,आरोपी 11नवंबर 19 से जेल में बंद है,जस्टिस शेखर कुमार यादव की सिंगल बेंच ने दिया आदेश।