जमशेदपुर.विहंगम योग लगाएगी निशुल्क नेत्र जांच शिविर अंतराष्ट्रीय विहंगम योग संस्थान सरायकेला द्वारा निशुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिंद शिविर लगाया जाएगा पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से यह शिविर ११ दिसंबर रविवार को क्लब हाउस आदित्य गार्डन सोसाइटी में लगेगा रोगियों को अपने पास आधार कार्ड रखना है नेत्र जांच में पाए गए.
मोतियाबिंद के रोगियों को चयन कर १२ दिसंबर को पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया में भर्ती कराया जाएगा उनका ऑपरेशन के बाद आवश्यक निर्देश दवा व चश्मा दे कर उनकी विदाई होगी यह जानकारी राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा हिंदुस्तान स्काउट गाइड झारखंड के राज्य सचिव श्री अमित मोदक जीे के निर्देशन में दी गई इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी प्रभारी निशांत जी एवं राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी प्रमुख रवि सिंह जी उपस्थित होंगे.