रांची:-साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गूगल पर टाटा प्ले सिस्टम का कस्टमर केयर के फर्जी टोल फ्री नम्बर अपलोड कर मदद के नाम पर ठगी करने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 6 एटीएम कार्ड, चार चेक, 3 सिम, 2 आधार सहित अऩ्य समान बरामद किया है।