राँची.राज्यपाल रमेश बैस से आज बड़कागाँव, हजारीबाग की गीता महतो ने राज भवन में भेंट की तथा अपनी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी के किडनैपिंग की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। राज्यपाल महोदय से उक्त अवसर पर गीता महतो ने कहा कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री का गाँव के ही मुखिया एवं उनके बेटे द्वारा अपहरण किया गया तथा अभी भी उनके कब्जे में है। राज्यपाल महोदय ने उनकी बातों को सुनने के उपरांत इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर गीता महतो के पति श्री लालदेव महतो भी मौजूद थे।