लखीमपुर.लखीमपुर खीरी हत्याकांड में आशीष मिश्रा और अन्य आरोपियों पर मुकदमा चलेगा। पुलिस चार्जशीट में आशीष का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर है।उत्तर प्रदेश पुलिस ने 6 अक्टूबर, 2021 को आशीष मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। एफआईआर में आशीष पर किसानों की हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया गया था।
FIR के अनुसार, चार किसानों पर चढ़नी वाली गाड़ी को आशीष ही चला रहे थे।एफआईआर को टिकुनिया पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। एफआइआर में भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी धारा 302 यानी हत्या करने के तहत दायर किया गया था। इसके अलावा लापरवाह ड्राइविंग के कारण मौत के लिए धारा 304-ए, आपराधिक साजिश के लिए धारा 120-बी, दंगा के लिए धारा 147, रैश ड्राइविंग के लिए धारा 338 और किसी को गंभीर चोटें पैदा करने के लिए धारा 279 को जोड़ा गया था।