झारखंड लोक सेवा आयोग परीक्षा लेने में अयोग्य, इसे भंग कर देना चाहिए- सफी इमाम

Ranchi: भगवान बिरसा मुण्डा जयंती व राज्य स्थापना दिवस पर पुरे झारखंड में खुशियाँ  मनाई जा रही हैं वहीं सातवीं से दसवीं  सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सफल व असफल सभी अभ्यर्थियो ने किया मोराबादी से *छात्र उलगुलान* की आगाज. वहीं छात्रों की योजना कल जेपीएससी कार्यालय की घेराबंदी करने की है.

बता दे कि परीक्षा परीणाम मैं कई जिला के सेन्टर में लगातार रोल नम्बर वाले अभ्यर्थी सफल होने के बाद पुर्व की भाँति परीक्षा पुरी तरह विवादित हो गयी है.विभिन्न जिलों के हजारों की संख्या में छात्र आज बापू वाटिका मोराबादी पहुँचकर जेपीएससी परीक्षा रद्द, दोषी पर कार्रवाई व आयोग को भंग करने की माँग की. उक्त माँगों को पूरी होने तक वृहद आन्दोलन की चेतावनी भी दी.सबसे बड़ी बात है इस आन्दोलन में छात्र के साथ साथ शिक्षक भी खुलकर सामने आ गए हैं.

मौके पर झारखंड यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष व अभ्यर्थी सफी इमाम, उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो, महासचिव गुलाम हुसैन, संयोजक राजेश ओझा, प्रवक्ता मनोज यादव, कहकसा कमाल, परवेज आलम,प्रवीण कुमार, दीपक साहू, राहुल राज समेत हजारों प्रतियोगी छात्र उपस्थित रहे.

Exit mobile version