राउन्ड टेबल इंडिया 284 और लेडिज सर्कल इंडिया 142 ने RTI WEEK की शुरुआत 14 नवंबर को तारे जमीन पर प्रोजेक्ट से पारसनाथ स्कूल हज़म बस्ती में पेंटिंग प्रतियोगिता से की. बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और उन्हें फिर भोजन भी कराया गया. इस कार्यक्रम में गेस्ट के तौर में पास्ट इंटरनेशनल प्रेसिडेंट डी के सिंह, एरिया चेयरमैन पंकज मोटवानी, नैशनल प्रोजेक्ट प्रभारी रचित बंसल, एरिया वाइस चेयरमैन शुभम साबू, एरिया सेक्रेटरी निखिल जैन और अन्य टेबल-सर्कल के सदस्य रहे. दूसरे दिन 15 नवंबर को COVID-19 योद्धाओं को सम्मानित किया गया। इसमे औरकीड हॉस्पिटल के 50 नर्सेस और अन्य स्टाफ को मग और चॉकलेट के पैकेट देकर सम्मानित किया गया. तीसरे दिन 16 नवंबर को निरामया हॉस्पिटल में Limb दान के लिए Rs 21000 दान दिए गए. इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी प्रीति आलोक गेरा ने दी. इस कार्यक्रम में राउन्ड टेबल 284 के चेयरमैन कुनाल जैन और लेडिज सर्कल 142 की चेयर पर्सन ऋतु अग्रवाल एवं अन्य टेबल और सर्कल के सदस्यों का योगदान रहा.
राउन्ड टेबल इंडिया 284 और लेडिज सर्कल इंडिया 142 ने RTI WEEK की शुरुआत कई प्रोजेक्ट से की
Related Content
जिला प्रशासन की टीम के द्वारा अवैध खनिज की ढुलाई पर बड़ी कारवाई*
By
Miraj Khan
17/11/2024
सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी का 555 व प्रकाश वर्ष हजारीबाग में धूमधाम से मनाया गया
By
Miraj Khan
15/11/2024