चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ :-तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी बारिश

चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ के तमिलनाडु के तट के करीब पहुंचने के कारण उत्तर तटीय तमिलनाडु के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ‘मैंडूस’ नौ दिसंबर की रात और 10 दिसंबर की अल सुबह उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के बीच के तटीय क्षेत्र से होकर गुजरेगा। चक्रवाती तूफान के कारण राज्य के कई क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई।नुंगमबक्कम में रिकॉर्ड सात सेंटीमीटर बारिश हुई, जबकि चेंगलपेट और नागपट्टिनम सहित अन्य तटीय क्षेत्रों में रुक-रुक कर, हल्की से मध्यम (तीन सेमी तक) स्तर की बारिश हुई। आईएमडी-क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख एस बालाचंद्रन ने संवाददाताओं से कहा कि चेन्नई और पुडुचेरी के बीच, 1891 से 2021 तक पिछले 130 वर्षों में 12 चक्रवात आ चुके हैं।

एस बालाचंद्रन ने कहा, ‘‘ यदि यह चक्रवात मामल्लपुरम के पास तट को पार करता है, तो यह तट को पार करने वाला 13वां चक्रवात होगा (चेन्नई और पुडुचेरी के बीच)।”मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने यहां आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष में जिलों में निगरानी अधिकारियों और अन्य अधिकारियों से बातचीत कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कांचीपुरम में एक अधिकारी से कहा, ‘‘ मध्यरात्रि तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है।” मुख्यमंत्री ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि स्थिति से निपटने और लोगों की सुरक्षा के लिए सभी उचित कदम उठाए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा, राहत और बचाव कार्यों के लिए तमिलनाडु राज्य आपदा मोचन बल की 40 सदस्यीय टीम के अलावा 16,000 पुलिसकर्मियों और 1,500 होमगार्ड को तैनात किया गया है।

Exit mobile version