पंजाब के तरनतारन जिले में पुलिस थाने पर रॉकेट लांचर जैसे हथियार से हमला किया गया है.इसके कारण पुलिस थाने के दरवाजे का कांच टूटा पाया गया. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है. हमले में किसी तरह को कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग को मामूली नुकसान पहुंचा है. रॉकेट लांचर अटैक रात करीब एक बजे हुआ, बाहर से पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग पर रॉकेट लांचर फायर किया गया. सूत्रों का कहना है कि RPG शक्तिशाली था लेकिन इससे नुकसान बेहद कम इसलिए हुआ क्योंकि यह पहले आउट पिलर या गेट से टकराया और फिर थाने पर जाकर गिरा.पुलिस थाने पर हमले की खबर मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
रॉकेट लांचर थाने के लोहे के गेट से टकराया और सांझ केंद्र की ईमारत के पास जाकर गिरा, जिसके चलते ईमारत के शीशे और खिड़कियों को नुकसान पहुंचा. हमले दौरान एसएचओ प्रकाश सिंह के अलावा ड्यूटी अधकारी और 8 पुलिस कर्मी थाने में मौजूद थे. इस साल जुलाई में इसी मार्ग पर एक आतंकी को आईईडी के साथ पकड़ा गया था. अधिकारियों की मानें तो पकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से पंजाब का माहौल बिगड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है.








