Unity बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर जोरदार ब्याज ऑफर कर रहा है. FD की अवधि भी लंबे वक्त के लिए नहीं है. वहीं, अन्य लोग भी इस बैंक की FD … स्कीम में निवेश कर जबरदस्त ब्याज दर का फायदा उठा सकते हैं.
सीनियर सिटिजन (Senior Citizens) के लिए यूनिटी स्मॉल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. 9 फीसदी की दर से ब्याज पाने के लिए यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को 181 और 501 दिनों के लिए निवेश फिक्स्ड डिपॉजिट करना होगा. इसके बाद वो सालाना आधार पर 9 फीसदी का ब्याज हासिल कर सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ रिटेल निवेशकों को इस अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.50 फीसदी की दर ब्याज मिलेगा. तो अगर आप इन दिनों FD कराने का प्लान कर रहे है, तो इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.