तीन काले कृषि कानुन वापस लेना चुनावी  सगुफा:- संजय यादव   

Ranchi: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव सह पुर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा तीन काले कृषि कानुन वापस लेना चुनावी सगुफा है. उत्तर प्रदेश,उतराखण्ड एवं पंजाब में होने वाले चुनाव के डर से तीन काले कृषि कानुन वापस लिया गया है.
  यह किसानों,मजदूरों,गरीबों और मेहनतकस लोगो की जित है तथा भाजपा के अंहकार की हार है. यह पूंजीपतियों एवं उनके रखवाले तथा भाजपा की हार है.
 
        युवा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि विश्व के सबसे लम्बे शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक किसान सत्याग्रह के सामने भाजपा सरकार को झुकना पड़ा व काले कृषि कानुन वापस लेना पड़ा. यह किसानों की एवं देश की जीत है.
       
        प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने कहा कि जिस तरह से इतने लम्बे आन्दोलन में किसान सताये गये प्रताड़ित हुए तथा   कई  सैकडों किसान आन्दोलन के दौरान अपने अपने जान की आहुति दे दी. उनके परिवार को 5-5 करोड़ मुआवजा दिया जाय तथा उनके परिवार को नौकरी देने की व्यवस्था केन्द्र सरकार करे अन्यथा देश के किसान कभी माफ नहीं करेगा.
             

Exit mobile version