आईएचएम रांची द्वारा कांके डैम, रॉक गार्डेन राँची में स्वच्छता एक्शन प्लान के अंतर्गत “पर्यटक जागरूकता अभियान” का सफल आयोजन

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) राँची ने पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित “स्वच्छता एक्शन प्लान” के अंतर्गत “पर्यटक जागरूकता अभियान” कार्यक्रम का कांके डैम, रॉक गार्डेन राँची के परिधि में “स्वच्छता अभियान एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

पर्यटक जागरूकता अभियान के दौरान कांके डैम, रॉक गार्डेन राँची के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई भी की गई। इसके साथ ही अनुकृति नाट्य दल द्वारा ” प्रदूषण से पर्यावरण एवं प्रकृति नाराज” विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई जिसमें बताया गया कि किस प्रकार वन एवम जंगलों को काट कर विकास के जरिए पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा तथा किस प्रकार प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरण के साथ साथ स्वच्छता को भी नुकसान पहुंच रहा।

अतः स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए विकास करने की आवश्यकता है। तत्पश्चात उपस्थित लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए छोटे उपहार भी वितरित किए गया। साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा स्वच्छता संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में व्याख्याता श्री विनीत सिन्हा, सहायक व्याख्याता श्रीमती आरती तेवतिया, कर्मचारी एवम द्वितीय वर्ष तथा क्राफ्ट कोर्सेज के छात्र शामिल रहें।

Exit mobile version