निजामाबाद स्थित बड़ा बाजार इलाके में हुए धमाके में एक आदमी घायल हो गया. वन टाउन थाने के एसएचओ ने बताया कि धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शख्स को अस्पताल पहुंचाया.एसएचओ विजय बाबू ने बताया कि घटना देर रात 10 बजे की है. अभी तक की जांच में सामने आया है कि शख्स ने केमिकल से भरे हुए डिब्बे को हिलाया था, जिसके बाद अचानक से उसमें ब्लास्ट हो गया. हादसे में शख्स घायल हो गया. आग बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया.