पटना, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में स्वास्थ्य विभाग का हाल बेहाल है। यहां के सरकारी अस्पताल में एक शख्स अपनी गर्भवती पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर सब्जी के ठेले पर लेकर पहुंचा था।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को एक गर्भवती महिला सब्जी के ठेले पर सदर अस्पताल पहुंची। अस्पताल पहुंचने पर भी किसी ने मदद नहीं की तो अंतत: शख्स गर्भवती पत्नी को ठेले पर लिटाकर ही इमरजेंसी वार्ड में पहुंच गया।
बिहारशरीफ के कमरुद्दीन गंज मोहल्ले के रहने वाले राजीव प्रसाद ने एंबुलेंस बुलाने के लिए फोन किया। परंतु एंबुलेंस भेजने से मना कर दिया गया। राजीव ने बताया कि मैंने बार-बार अस्पताल में एंबुलेंस के लिए टोल फ्री नंबर पर फोन किया, लेकिन कर्मचारियों ने एंबुलेंस भेजने से मना कर दिया।
राजीव ने आगे कहा कि आखिरकार थक-हारकर मैं दर्द से तड़प रही पत्नी को सब्जी के ठेले पर लिटाकर सदर अस्पताल गया। अस्पताल पहुंचने के बाद भी वहां के कर्मचारियों ने कोई मदद नहीं की, स्ट्रेचर तक नहीं मिली। राजीव प्रसाद ने कहा कि इसलिए, मैं सब्जी के ठेले को ही आपातकालीन वार्ड के अंदर ले गया। उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसी स्थिति आम है जहां सरकारी अस्पताल की ओर से एंबुलेंस देने से मना करने पर लोग शवों को कंधे या फिर साइकिल पर ढोते हैं।