आदित्यपुर.सद्गुरु सदाफलदेव् विहंगम योग संस्थान, सरायकेला-खरसावाँ संत समाज द्वारा आदित्य गार्डेन सोसायटी क्लब हाउस, आदित्यपुर में हुए विहंगम योग निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में रविवार को 70 नेत्र रोगियों की जाँच की गई, जिसमें 21 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया, चयनित रोगियों को मंगलवार 20 दिसम्बर को पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया में भर्ती कराया जाएगा तथा ऑपरेशन के दूसरे दिन जाँच उपरांत आवश्यक निर्देश, दवाइयाँ चश्मा इत्यादि देकर उनकी विदाई की जाएगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ विहंगम योग के वरिष्ठ परामर्शक नगीना सिंह, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज कोच हरेन्द्र सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश महाली, युवा संत समाज के कोल्हान प्रमुख नीरज मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय ताइकाण्डो खिलाड़ी अमित मोदक, चन्द्रशेखर सिंह एवम आदित्य गार्डेन क्लब के सचिव अनिल कुमार जी नें संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवन कर किया।अतिथि स्वरूप भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, कन्हैया लाल अग्रवाल उपस्थित हुए एवम विहंगम योग की इस पहल की सराहना की।आयोजक संयोजक शम्भू पंडित नें धन्यवाद ज्ञापन दिया, जिला के युवा प्रभारी निशांत शर्मा , समाजसेवी प्रवीण सिंह जी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रमुख रवि सिंह एवं राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी प्रभारी निशांत शर्मा द्वारा पूरे कार्यक्रम का संचालन किया गया।